EN اردو
अच्छा लगता है मुझे! | शाही शायरी
achchha lagta hai mujhe!

नज़्म

अच्छा लगता है मुझे!

सुरय्या अब्बास

;

फूल चुनना
बारिशों में भीगना

अंजान रस्तों, वादियों में घूमना
दरिया किनारे रेत पर चलना

हवा के गीत सुनना
पहली पहली बर्फ़-बारी की ख़ुशी में

बर्फ़ के गोले बनाना
अच्छा लगता है मुझे हर शाम

टेरेस पर खड़े हो कर
सुनहरी धूप लेना

ख़्वाब बुनना!!