अचानक भीड़ के ख़ामोश हो जाने का मतलब है
इजाज़त मिल गई मुझ को
कि मैं अब बोल सकता हूँ
किसी हुल्लड़ मचाती भीड़ को ख़ामोश करना
मेरा पहला इम्तिहाँ था
और मैं इस में खरा उतरा
अब अगला इम्तिहाँ ये है
मुझे इस ख़ामोशी को तालियों के शोर में तब्दील करना है
नज़्म
अचानक भीड़ का ख़ामोश हो जाना
शारिक़ कैफ़ी