तेरे नौ-ख़ेज़ आवेज़े
ये दिल-आवेज़ आवेज़े
ज़रा सा तुम जो रुकती हो
पलट कर मुस्कुराती हो
तेरे गालों को छूते हैं
शरारत ख़ेज़ आवेज़े
तुझे पाने की ख़्वाहिश को
करें महमेज़ आवेज़े
सितम-अंगेज़ आवेज़े
ये दिल-आवेज़ आवेज़े
नज़्म
आवेज़े
नईम जर्रार अहमद