EN اردو
आवाज़ | शाही शायरी
aawaz

नज़्म

आवाज़

हारिस ख़लीक़

;

उस की आमद के तसव्वुर से सँभलती आवाज़
उस की क़ुर्बत की तमाज़त से पिघलती आवाज़

सुब्ह-दम शोख़ परिंदों के चहकने की सदा
बंद कलियों के नए रूप की खुलती आवाज़

बहर-ए-ज़ख़्ख़ार की आदत है ये ठहरा हुआ शोर
तेज़ दरियाओं के पानी की मचलती आवाज़

कोहसारों के चटख़ने से गरजने की सदा
और चश्मों की रवानी से उछलती आवाज़

गर्दिश-ए-ख़ूँ में रवाँ दिल के धड़कने की सदा
अश्क-ए-ख़ूँ-नाब के अंदर से उबलती आवाज़

कार-ख़ानों की मशीनों की मिलों की आवाज़
गाड़ियों तांगों बसों साईकिलों की आवाज़

बहर-ओ-बर कुछ भी न होते ये जहाँ क्या होता!
गर ये आवाज़ न होती तो यहाँ क्या होता