आतिश-दानों से
अपने दहकते हुए सीने निकाल लो
वर्ना आख़िर दिन
आग और लकड़ी को अशरफ़-उल-मख़्लूक़
बना दिया जाएगा

नज़्म
आतिश-दान
सारा शगुफ़्ता
नज़्म
सारा शगुफ़्ता
आतिश-दानों से
अपने दहकते हुए सीने निकाल लो
वर्ना आख़िर दिन
आग और लकड़ी को अशरफ़-उल-मख़्लूक़
बना दिया जाएगा