आँसू की कोई क़ीमत नहीं होती
बेश-क़ीमत तो होता है मोती
लेकिन सुनो
इन सब से बढ़ कर है
वक़्त की उलट-फेर है
वक़्त की उलट-फेर
आँसू को मोती
मोती को आँसू
होते नहीं लगती देर
मेरी राय मानो
दोनों की क़द्र जानो
नज़्म
आँसू
प्रियदर्शी ठाकुर ‘ख़याल’
नज़्म
प्रियदर्शी ठाकुर ‘ख़याल’
आँसू की कोई क़ीमत नहीं होती
बेश-क़ीमत तो होता है मोती
लेकिन सुनो
इन सब से बढ़ कर है
वक़्त की उलट-फेर है
वक़्त की उलट-फेर
आँसू को मोती
मोती को आँसू
होते नहीं लगती देर
मेरी राय मानो
दोनों की क़द्र जानो