इस बार वो मिला तो अजब उस का रंग था
अल्फ़ाज़ में तरंग न लहजा दबंग था
इक सोच थी कि बिखरी हुई ख़ाल-ओ-ख़त में थी
इक दर्द था कि जिस का शहीद अंग अंग था
इक आग थी कि राख में पोशीदा थी कहीं
इक जिस्म था कि रूह से मसरूफ़-ए-जंग था
मैं ने कहा कि यार तुम्हें क्या हुआ है ये
उस ने कहा कि उम्र-ए-रवाँ की अता है ये
मैं ने कहा कि उम्र-ए-रवाँ तो सभी की है
उस ने कहा कि फ़िक्र-ओ-नज़र की सज़ा है ये
मैं ने कहा कि सोचता रहता तो मैं भी हूँ
उस ने कहा कि आईना रक्खा हुआ है
देखा तो मेरा अपना ही अक्स-ए-जली था वो
वो शख़्स मैं था और 'हिमायत-अली' था वो
नज़्म
आईना-दर-आईना
हिमायत अली शाएर