रौशनी मेरा मसअला है
तारीकी तुम्हारा मसअला है
ग़ुर्बत मेरा विर्सा है
दौलत तुम्हारा तरका है
तुम बहुत सी चीज़ें ख़रीद सकते हो
मैं
कुछ चीज़ें फ़रोख़्त नहीं कर सकता
मैं
बोल सकता हूँ
तुम
सुन नहीं सकते
तुम
मोहब्बत नहीं कर सकते
मैं
नफ़रत नहीं कर सकता
तुम
रो नहीं सकते
मैं हँस नहीं सकता
ओह
तुम तो देख भी नहीं सकते
नज़्म
सॉरी जेंटलमैन
ज़ाहिद मसूद