EN اردو
9 | शाही शायरी
9

नज़्म

9

ज़ीशान साहिल

;

इक उम्र दिल के पास रहा वो मगर कहीं
जब भी मिला तो जैसे कि कुछ जानता नहीं

आँखों में इक अजीब शनासाई थी मगर
गहराइयों में दिल की पज़ीराई थी मगर

देखा कुछ इस तरह से कि पहचानता नहीं
कुछ हम से आश्नाई है ये मानता नहीं

मैं ने कहा कि तुम से मुलाक़ात है बहुत
हर रोज़ रस्म-ओ-राह-ए-मुदारात है बहुत

कहने लगा कि कोई ख़लिश है निगाह में
हाइल है फ़ासला कोई बरसों का राह में

महव-ए-सफ़र हैं और अभी हम-सफ़र नहीं
हमराह दिल के दिल है मगर रहगुज़र नहीं

ख़्वाबों में सुब्ह-ओ-शाम मिले भी अगर तो क्या
दो-चार फूल दिल में खिले भी अगर तो क्या

जो कुछ दिल-ओ-निगाह ने चाहा वो हो गया
ये सोचा दिल ने और निगाहों में खो गया