ज़ोर-ओ-ज़र का ही सिलसिला है यहाँ
लफ़्ज़ को कौन पूछता है यहाँ
पहला तो अब किसी जगह भी नहीं
जिस तरफ़ देखो दूसरा है यहाँ
रात दिन फिर रहा हूँ गलियों में
मेरा इक शख़्स खो गया है यहाँ
सेहर है या तिलिस्म है क्या है
हर कोई राह भूलता है यहाँ
हर कहीं सच ही बोलना चाहे
शायद 'अकबर' नया नया है यहाँ
ग़ज़ल
ज़ोर-ओ-ज़र का ही सिलसिला है यहाँ
अकबर हमीदी