EN اردو
ज़िंदगी को हम वफ़ा तक वो जफ़ा तक ले गए | शाही शायरी
zindagi ko hum wafa tak wo jafa tak le gae

ग़ज़ल

ज़िंदगी को हम वफ़ा तक वो जफ़ा तक ले गए

शहज़ाद क़मर

;

ज़िंदगी को हम वफ़ा तक वो जफ़ा तक ले गए
अपने अपने फ़न को दोनों इंतिहा तक ले गए

लग़्ज़िशों में क्या मुआफ़ी की तवक़्क़ो हो कि जब
बे-गुनाही को भी मेरी वो सज़ा तक ले गए

साहिलों पर और भी ख़ुश-ज़ौक़ थे लेकिन मुझे
पानियों के रंग हर मौज-ए-बला तक ले गए

जी रही है अब तो बस्ती एक सन्नाटे के साथ
जब्र के मौसम फ़क़ीरों की सदा तक ले गए

इक ज़बूँ-हाली तो थी पर तुम मिरी तारीख़ को
चंद ही बरसों में दौर-ए-इब्तेला तक ले गए

आसमाँ की दुश्मनी इतनी भी यक-तरफ़ा नहीं
हम भी धरती की बलाओं को ख़ला तक ले गए

हम ने ख़ुद अपनी दुआओं को किया है बे-असर
हम जो छोटी छोटी बातें भी ख़ुदा तक ले गए

खो चुके थे वक़्त की पहचान भी 'शहज़ाद' हम
अजनबी लम्हे मगर इक आश्ना तक ले गए