EN اردو
ज़िंदगी की सख़्त राहों से गुज़र जाने के बा'द | शाही शायरी
zindagi ki saKHt rahon se guzar jaane ke baad

ग़ज़ल

ज़िंदगी की सख़्त राहों से गुज़र जाने के बा'द

मज़हर अब्बास

;

ज़िंदगी की सख़्त राहों से गुज़र जाने के बा'द
चंद आँखें रो रही हैं मेरे मर जाने के बा'द

बस यही तो सोच के मैं टूट कर बिखरा नहीं
क्यूँ समेटेगा मुझे कोई बिखर जाने के बा'द

महव-ए-हैरत हैं मलक जब उलझी ज़ुल्फ़ें देख कर
ढाएगी अब तू क़यामत बन-सँवर जाने के बा'द

पस्तियाँ तेरा मुक़द्दर बन गई हैं आज-कल
ये सज़ा है मेरी नज़रों से उतर जाने के बा'द

जा रहे हो छोड़ कर 'मज़हर' उसे तो सोच लो
फूल में लौटी है कब ख़ुश्बू बिखर जाने के बा'द