EN اردو
ज़िंदगी इस तरह गुज़ारी है | शाही शायरी
zindagi is tarah guzari hai

ग़ज़ल

ज़िंदगी इस तरह गुज़ारी है

धीरेंद्र सिंह फ़य्याज़

;

ज़िंदगी इस तरह गुज़ारी है
सिलसिला ख़त्म साँस जारी है

दर्द ग़म अश्क और मायूसी
तेरी उम्मीद सब पे भारी है

मैं ने ढूँढी तो मुख़्तसर पाई
दुनिया जो दिखती इतनी सारी है

आँखें ढो कर के थक गई होंगी
नींद का बोझ सच में भारी है

खेल खेला था उम्र का लेकिन
मौत जीती हयात हारी है