ज़िंदगी ग़मगीन होती जा रही है
आरज़ू रंगीन होती जा रही है
चाँद तारे आसमानों में टँगे हैं
रात की तज़ईन होती जा रही है
ज़ुल्म फिर परवान चढ़ता जा रहा है
ज़ब्त की तौहीन होती जा रही है
सम्त-ए-मशरिक़ देखता हूँ मैं उजाला
रात की तक्फ़ीन होती जा रही है
शादमाँ सा है 'निज़ामी' आज-कल वो
रूह की तस्कीन होती जा रही है
ग़ज़ल
ज़िंदगी ग़मगीन होती जा रही है
हसन निज़ामी