EN اردو
ज़ीस्त तकरार-ए-नफ़स हो जैसे | शाही शायरी
zist takrar-e-nafas ho jaise

ग़ज़ल

ज़ीस्त तकरार-ए-नफ़स हो जैसे

इक़बाल माहिर

;

ज़ीस्त तकरार-ए-नफ़स हो जैसे
सिर्फ़ जीने की हवस हो जैसे

सेहन-ए-गुलशन में भी जी डरता है
साया-ए-गुल में क़फ़स हो जैसे

तर्क-ए-उल्फ़त की क़सम खाते हैं
दिल पे इंसान का बस हो जैसे

वही रफ़्तार-ए-मह-ओ-साल हनूज़
वक़्त ख़ामोश जरस हो जैसे

मुंतज़िर यूँ भी रहे हैं 'माहिर'
एक पल लाख बरस हो जैसे