ज़र्रों का मेहर-ओ-माह से याराना चाहिए
बे-नूरियों को नूर से चमकाना चाहिए
ख़्वाबों की नाव और समुंदर का मद्द-ओ-जज़्र
टकरा के पाश पाश उसे हो जाना चाहिए
निश्तर-ज़नी तो शेवा-ए-अर्बाब-ए-फ़न नहीं
इन दिल-जलों को बात ये समझाना चाहिए
हो रक़्स ज़िंदगी के जहन्नम के इर्द-गर्द
परवाना बन के किस लिए जल जाना चाहिए
खोदें पहाड़ और बरामद हो सिर्फ़ घास
मिसरों को इस क़दर भी न उलझाना चाहिए
फ़नकार और फ़न के तक़ाज़ों से ना-बलद
एहसास-ए-कमतरी है तो लड़ जाना चाहिए
नाम-ए-हुसैन ले के हक़ाएक़ से रू-कशी
ऐसों को क़ब्ल-ए-मौत ही मर जाना चाहिए
ग़ज़ल
ज़र्रों का मेहर-ओ-माह से याराना चाहिए
एजाज़ सिद्दीक़ी