EN اردو
ज़र्फ़ तो देखिए मेरे दिल-ए-शैदाई का | शाही शायरी
zarf to dekhiye mere dil-e-shaidai ka

ग़ज़ल

ज़र्फ़ तो देखिए मेरे दिल-ए-शैदाई का

शरफ़ मुजद्दिदी

;

ज़र्फ़ तो देखिए मेरे दिल-ए-शैदाई का
जाम-ए-मय बन गया इक मस्त-ए-ख़ुद-आराई का

जी में आता है कि फूलों की उड़ा दूँ ख़ुशबू
रंग उड़ा लाए हैं ज़ालिम तिरी रानाई का

मैं अभी उन को शनासा-ए-मोहब्बत कर दूँ
काश मौक़ा तो मिले उन से शनासाई का

भूल जाओगे यहाँ आ के तुम अपना आलम
तुम ने देखा नहीं गोशा मिरी तन्हाई का

तुम ने काबा तो बनाया है 'शरफ़' के दिल को
हुक्म इस काबे में दो सब को जबीं-साई का