EN اردو
ज़र्फ़ है किस में कि वो सारा जहाँ ले कर चले | शाही शायरी
zarf hai kis mein ki wo sara jahan le kar chale

ग़ज़ल

ज़र्फ़ है किस में कि वो सारा जहाँ ले कर चले

आज़िम कोहली

;

ज़र्फ़ है किस में कि वो सारा जहाँ ले कर चले
हम तो दुनिया से फ़क़त इक दर्द-ए-जाँ ले कर चले

आदमी को चाहिए तौफ़ीक़ चलने की फ़क़त
कुछ नहीं तो गुज़रे वक़्तों का धुआँ ले कर चले

जब बहारें बेवफ़ा निकलें तो किस उम्मीद पर
इंतिज़ार-ए-गुल की हसरत बाग़बाँ ले कर चले

कब मुक़द्दर का कहाँ कैसा कोई मंज़र बने
हम हथेली पर लकीरों के मकाँ ले कर चले

रहबरी का कुछ सलीक़ा है न मंज़िल की ख़बर
कौन सी जानिब ये मीर-ए-कारवाँ ले कर चले

देखते हैं ज़िंदगी को अपने ही अंदाज़ से
हम जिधर को चल पड़े इक दास्ताँ ले कर चले

ज़ुल्मतें तारीक शब की दूर करने के लिए
बादलों से हम ऐ 'आज़िम' बिजलियाँ ले कर चले