EN اردو
ज़रा सी बात पे दिल से बिगाड़ आया हूँ | शाही शायरी
zara si baat pe dil se bigaD aaya hun

ग़ज़ल

ज़रा सी बात पे दिल से बिगाड़ आया हूँ

जमाल एहसानी

;

ज़रा सी बात पे दिल से बिगाड़ आया हूँ
बना बनाया हुआ घर उजाड़ आया हूँ

वो इंतिक़ाम की आतिश थी मेरे सीने में
मिला न कोई तो ख़ुद को पछाड़ आया हूँ

मैं इस जहान की क़िस्मत बदलने निकला था
और अपने हाथ का लिक्खा ही फाड़ आया हूँ

अब अपने दूसरे फेरे के इंतिज़ार में हूँ
जहाँ जहाँ मिरे दुश्मन हैं ताड़ आया हूँ

मैं उस गली में गया और दिल ओ निगाह समेत
'जमाल' जेब में जो कुछ था झाड़ आया हूँ