ज़रा कीजिए ग़ौर हज़रत-सलामत
ये क्या सीखा है तौर हज़रत-सलामत
मुनासिब नहीं हम ग़रीबों के ऊपर
करो इस क़दर जौर हज़रत-सलामत
तुम्हें छोड़ कर अब कहें दर्द किस से
है कोई दूसरा और हज़रत-सलामत
नहीं जानते तुम सिवा हम किसी को
हमारे हो सरमौर हज़रत-सलामत
हर इक दाने में दिल पड़े देखता हूँ
ज़हे पहुँचे बिल्लोर हज़रत-सलामत
इसी आस्ताने बग़ैर हम को जग में
नहीं है कहीं ठौर हज़रत-सलामत
लगाई है संदल की तुम ने जबीं पर
क़यामत है ये घोर हज़रत-सलामत
नहीं बोलते हम से सो क्या सबब है
ये कह दीजे फ़िल-फ़ौर हज़रत-सलामत
नजीबों से क्यूँ कर ख़ुशी हो तुम्हारी
कमीनों का है दौर हज़रत-सलामत
बस अब कीजिए मुआ'फ़ देखें तमाशा
निकलती है गनगोर हज़रत-सलामत
ग़ज़ल
ज़रा कीजिए ग़ौर हज़रत-सलामत
नैन सुख