EN اردو
ज़माना उफ़ ये कैसा हो रहा है | शाही शायरी
zamana uf ye kaisa ho raha hai

ग़ज़ल

ज़माना उफ़ ये कैसा हो रहा है

अनवर जमाल अनवर

;

ज़माना उफ़ ये कैसा हो रहा है
जो सीधा था वो उल्टा हो रहा है

अब अहल-ए-इल्म में तारीकियाँ हैं
जहालत में सवेरा हो रहा है

वहाँ पर ज़िंदगी कैसे बचेगी
जहाँ क़ातिल मसीहा हो रहा है

बशर का मक़्सद-ए-तख़्लीक़ देखो
उसे होना था क्या क्या हो रहा है

ये है तक़लीद-ए-मग़रिब का नतीजा
जुदा मुस्लिम से पर्दा हो रहा है

हमारी रास्त-गोई काम आई
वफ़ा होना था वा'दा हो रहा है

जमाल-ए-फ़िक्र-ओ-फ़न का तेरे 'अनवर'
सुख़न-दानों में चर्चा हो रहा है