ज़ख़्म थोड़ी सी ख़ुशी दे के चले जाते हैं
ख़ुश्क आँखों को नमी दे के चले जाते हैं
रोज़ आते हैं उजाले मिरे अंधे घर में
रोज़ इक तीरा-शबी दे के चले जाते हैं
इन किराए के घरों से तो मैं बे-घर अच्छा
नित-नई दर-बदरी दे चले जाते हैं
ज़ाइक़ा मुद्दतों रहता है मिरे होंटों पर
वो ज़रा सी जो हँसी दे के चले जाते हैं
शब-गुज़ारी के लिए रौशनी माँगूँ जिन से
वो चराग़-ए-सहरी दे के चले जाते हैं
इख़्तिलाफ़ात उसी मौसम-ए-गुल से हैं जो 'शाद'
ख़ार-बख़्तों को कली दे के चले जाते हैं
ग़ज़ल
ज़ख़्म थोड़ी सी ख़ुशी दे के चले जाते हैं
मुश्ताक़ शाद