EN اردو
ज़ख़्म सब उस को दिखा कर रक़्स कर | शाही शायरी
zaKHm sab usko dikha kar raqs kar

ग़ज़ल

ज़ख़्म सब उस को दिखा कर रक़्स कर

आरिफ़ इमाम

;

ज़ख़्म सब उस को दिखा कर रक़्स कर
एड़ियों तक ख़ूँ बहा कर रक़्स कर

जामा-ए-ख़ाकी पे मुश्त-ए-ख़ाक डाल
ख़ुद को मिट्टी में मिला कर रक़्स कर

इस इबादत की नहीं कोई क़ज़ा
सर को सज्दे से उठा कर रक़्स कर

दूर हट जा साया-ए-मेहराब से
धूप में ख़ुद को जला कर रक़्स कर

भूल जा सब कुछ मगर तस्वीर-ए-यार
अपने सीने से लगा कर रक़्स कर

तोड़ दे सब हल्क़ा-ए-बूद-ओ-नबूद
ज़ुल्फ़ के हल्क़े में जा कर रक़्स कर

उस की चश्म-ए-मस्त को नज़रों में रख
इक ज़रा मस्ती में आ कर रक़्स कर

अपने ही पैरों से अपना-आप रौंद
अपनी हस्ती को मिटा कर रक़्स कर

उस के दरवाज़े पे जा कर दफ़ बजा
उस को खिड़की में बुला कर रक़्स कर