ज़हराब-ए-तिश्नगी का मज़ा हम से पूछिए
गुज़री हुई सदी का मज़ा हम से पूछिए
इक पल ख़याल-ए-यार में हम मुंहमिक रहे
इक पल में इक सदी का मज़ा हम से पूछिए
शोहरत की बे-ख़ुदी का मज़ा आप जानिए
इज़्ज़त की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए
कैफ़-ओ-नशात जिस से मिला हम को बारहा
इस कर्ब-ए-आगही का मज़ा हम से पूछिए
फ़िक्र-ए-जहाँ है और न लुटने का ख़ौफ़ है
क़ल्लाश ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए
फ़िक्र-ए-सुख़न में हम ने ज़माने की सैर की
'आरिफ़' सुख़नवरी का मज़ा हम से पूछिए
ग़ज़ल
ज़हराब-ए-तिश्नगी का मज़ा हम से पूछिए
आरिफ़ अंसारी