EN اردو
ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ से आ गई होंटों पे जाँ तलक | शाही शायरी
zabt-e-fughan se aa gai honTon pe jaan talak

ग़ज़ल

ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ से आ गई होंटों पे जाँ तलक

शोला अलीगढ़ी

;

ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ से आ गई होंटों पे जाँ तलक
देखोगे मेरे सब्र की ताक़त कहाँ तलक

ग़फ़लत-शिआरहा के तग़ाफ़ुल कहाँ तलक
जीता रहेगा कौन तिरे इम्तिहाँ तलक

वो मेरी आरज़ू थी जो घुट घुट के रह गई
वो दिल की बात थी जो न आई ज़बाँ तलक

गुलशन में आ के तुम तो अजब हाल कर गए
भूले हुए हैं मुर्ग़-ए-चमन आशियाँ तलक

पामाल करने ख़ाक उड़ाने से फ़ाएदा
ऐसे चलो कि मेरा मिटा दो निशाँ तलक

याद आए छुट के दाम से सय्याद के करम
पहुँचा दो मुझ को कोई मिरे मेहरबाँ तलक

'शोला' के बा'द ख़त्म है ईजाद-ए-तर्ज़-ए-नौ
कुछ लुत्फ़ था सुख़न का उसी ख़ुश-बयाँ तलक