EN اردو
ज़बाँ साकित हो क़त-ए-गुफ़्तुगू हो | शाही शायरी
zaban sakit ho qat-e-guftugu ho

ग़ज़ल

ज़बाँ साकित हो क़त-ए-गुफ़्तुगू हो

ग़ुबार भट्टी

;

ज़बाँ साकित हो क़त-ए-गुफ़्तुगू हो
नज़र ही से बयान-ए-आरज़ू हो

जहाँ मैं हूँ वहाँ पर तू ही तू हो
जहाँ तू हो जहान-ए-रंग-ओ-बू हो

शहीद-ए-नाज़ यूँ ही सुर्ख़-रू हो
शफ़क़ मुँह पर हो दामन पर लहू हो

वफ़ूर-ए-यास ओ जोश-ए-इब्तिला में
ज़बाँ पर आयत-ए-ला-तक़नतू हो

जो रंग-ए-गुल से टपका है चमन में
न मेरी ही तमन्ना का लहू हो

हरीम-ए-का'बा से भी मोहतरम है
वो दिल जिस में कि तेरी आरज़ू हो

मआ'ज़-अल्लाह पस-मंज़र चमन का
न ऐ दिल यूँ असीर-ए-रंग-ओ-बू हो

नमाज़-ए-इश्क़ कुछ आसाँ नहीं है
जिगर के ख़ूँ से पहले तो वुज़ू हो

हूँ ख़ार-ए-राह तक गुलशन-ब-दामाँ
अगर तू ही मआल-ए-जुस्तुजू हो

'ग़ुबार'-ए-ख़स्ता उस कूचे से उठ कर
न क्यूँ आवारा हर सू कू-ब-कू हो