EN اردو
यूँही ठहर ठहर के मैं रोता चला गया | शाही शायरी
yunhi Thahar Thahar ke main rota chala gaya

ग़ज़ल

यूँही ठहर ठहर के मैं रोता चला गया

नुशूर वाहिदी

;

यूँही ठहर ठहर के मैं रोता चला गया
मोती सँभल सँभल के पिरोता चला गया

साँचों में हुस्न ओ नूर के ढलता गया शबाब
सर-ता-क़दम शबाब ही होता चला गया

दुश्मन ने मेरी राह में काँटे बिछा दिए
और मैं उठा तो फूल ही बोता चला गया

हर नफ़स-ए-आरज़ू जो ब-उनवान-ए-होश था
जैसे कोई शराब से धोता चला गया

झूला झुला रही थी मुझे दिल की आरज़ू
सब जागते थे और में सोता चला गया

रंज ओ मलाल ओ कैफ़ ओ नशात ओ बहार-ए-उम्र
जो कुछ मुझे मिला उसे खोता चला गया

ग़म का ख़मोश नग़्मा-ए-दिल-सोज़ भी 'नुशूर'
इक कैफ़ सा रगों में समोता चला गया