यूँ वफ़ा के सारे निभाओ ग़म कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
कोई बात ऐसी कहो सनम कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
Be faithful to all the sorrows of loyalty so we may believe in deception too
Say something to me my dearest one, so we may believe in deceit too
ये दयार-ए-शीशा-फ़रोश है यहाँ आईनों की बिसात क्या
यहाँ इस तरह से रखो क़दम कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
What is the strength of glass in this city of mirror-sellers
Step in here in such a manner so we may believe in deceit too
मिरी चाहतों में ग़ुरूर हो दिल-ए-ना-तवाँ में सुरूर हो
तुम्हें अब के खाना है वो क़सम कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
Let there be pride in my loves and intoxication in my frail heart
This time you must take that vow so we may believe in deceit too
यही बात कह दो पुकार के वही सिलसिले रहें प्यार के
इसी नाज़ में रहे फिर भरम कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
Announces it out loud so that the series of love remain the same
So I may believe in the myth that there can be belief in deceit too
मिरे इश्क़ का ये मेयार हो कि विसाल भी न शुमार हो
इसी ए'तिबार पे हो करम कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
May the standard of my love be such and union so immeasurable
And the favours of trust be such that we may believe in deceit too
मिरे इंतिज़ार को क्या ख़बर तुम्हें इख़्तियार है इस क़दर
मुझे दो सलीक़ा ये कम से कम कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
Little does may patience know that you have such boundless rights
Grant me at least enough grace so we may believe in deceit too
जहाँ ज़िक्र-ए-मेहर-ओ-वफ़ा मिले वहीं 'इंदिरा' का क़लम चले
ये किताब-ए-इश्क़ में हो रक़म कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
Let Indira weild her pen only where there is talk of mercy and loyalty
Let it be inscribed in the Book of Love so we may believe in deceit too
ग़ज़ल
यूँ वफ़ा के सारे निभाओ ग़म कि फ़रेब में भी यक़ीन हो
इन्दिरा वर्मा