EN اردو
यूँ तो यूसुफ़ से हसीं और जवाँ थे पहले | शाही शायरी
yun to yusuf se hasin aur jawan the pahle

ग़ज़ल

यूँ तो यूसुफ़ से हसीं और जवाँ थे पहले

मोहम्मद मंशाउर्रहमान ख़ाँ मंशा

;

यूँ तो यूसुफ़ से हसीं और जवाँ थे पहले
आप से लोग ज़माने में कहाँ थे पहले

रोज़-ए-अव्वल से हैं हम सोख़्ता-दिल कुश्ता-ए-ग़म
आज जैसे हैं यूँही शो'ला-ब-जाँ थे पहले

इश्क़ ने खोल दिए हम पे वो असरार-ए-हयात
जो ज़माने की निगाहों से निहाँ थे पहले

आख़िर आना ही पड़ा लौट के तेरी जानिब
क़ाफ़िले दिल के ब-हर-सम्त-ए-रवाँ थे पहले

उन बहारों को अजब रंग में पाया हम ने
जिन से वाबस्ता हसीं वहम-ओ-गुमाँ थे पहले

वो सियह-बख़्त यहाँ महव-ए-फ़ुग़ाँ आज भी हैं
जो सियह-बख़्त यहाँ महव-ए-फ़ुग़ाँ थे पहले

मरहले इश्क़ के आसान समझ बैठे थे
'मंशा' हम लोग भी क्या सादा-गुमाँ थे पहले