यूँ न मेरी बात मानी जाएगी 
ख़ूब जांची ख़ूब छानी जाएगी 
आते आते राह पर वो आएँगे 
जाते जाते बद-गुमानी जाएगी 
उन से हम कह देंगे अपने दिल की बात 
और क्या होगा न मानी जाएगी 
आज ही तो हम ने पी बरसों के ब'अद 
आज ही क्या सरगिरानी जाएगी 
ये हमें ऐ 'नूह' क्या मालूम था 
जल्द दीवानी जवानी जाएगी
        ग़ज़ल
यूँ न मेरी बात मानी जाएगी
नूह नारवी

