EN اردو
यूँ देखने को देखते रहते हैं ख़्वाब लोग | शाही शायरी
yun dekhne ko dekhte rahte hain KHwab log

ग़ज़ल

यूँ देखने को देखते रहते हैं ख़्वाब लोग

शाहिद अहमद शोएब

;

यूँ देखने को देखते रहते हैं ख़्वाब लोग
रखते हैं रोज़-ओ-शब का भी लेकिन हिसाब लोग

इक रोज़ ज़िंदगी ने किया था कोई सवाल
क्या जाने कब से ढूँड रहे हैं जवाब लोग

हर चेहरा-ए-सवाल से करते हो ख़ुद सवाल
तुम लोग भी हो शहर में क्या ला-जवाब लोग

हर आसमाँ को अपनी ज़मीं तक उतार लाए
क्या क्या न कर गुज़रते हैं ख़ाना-ख़राब लोग