EN اردو
यूँ बोली थी चिड़िया ख़ाली कमरे में | शाही शायरी
yun boli thi chiDiya Khaali kamre mein

ग़ज़ल

यूँ बोली थी चिड़िया ख़ाली कमरे में

ज़ीशान साहिल

;

यूँ बोली थी चिड़िया ख़ाली कमरे में
जैसे कोई नहीं था ख़ाली कमरे में

हर पल मेरा रस्ता देखा करता है
जाने किस का साया ख़ाली कमरे में

खिड़की के रस्ते से लाया करता हूँ
मैं बाहर की दुनिया ख़ाली कमरे में

हर मौसम में आते जाते रहते हैं
लोग हवा और दरिया ख़ाली कमरे में

चेहरों के जंगल से ले कर आया हूँ
सुर्ख़ गुलाब का पौदा ख़ाली कमरे में

बस्ती में हर रात निकलने वाला चाँद
उम्र हुई न उतरा ख़ाली कमरे में

तेज़ हवा में सारे कूज़े टूट गए
और फैला इक सहरा ख़ाली कमरे में

'साहिल' शहर से दूर अकेला रहता है
जैसे मैं हूँ रहता ख़ाली कमरे में