EN اردو
ये तग़य्युर रू-नुमा हो जाएगा सोचा न था | शाही शायरी
ye taghayyur ru-numa ho jaega socha na tha

ग़ज़ल

ये तग़य्युर रू-नुमा हो जाएगा सोचा न था

सिराज अजमली

;

ये तग़य्युर रू-नुमा हो जाएगा सोचा न था
उस का दिल दर्द-आश्ना हो जाएगा सोचा न था

नित नए रागों की थी जिस साज़-ए-हस्ती से उम्मीद
वो भी बे-सौत-ओ-सदा हो जाएगा सोचा न था

यूँ सरापा इल्तिजा बन कर मिला था पहले रोज़
इतनी जल्दी वो ख़ुदा हो जाएगा सोचा न था

वो तअल्लुक़ जिस को दोनों ही समझते थे मज़ाक़
इस क़दर बा-क़ाएदा हो जाएगा सोचा न था

जिस 'सिराज'-ए-अज्मली से थीं उम्मीदें बे-शुमार
वो भी नज़र-ए-वाह-वा हो जाएगा सोचा न था