EN اردو
ये सिलसिला ग़मों का न जाने कहाँ से है | शाही शायरी
ye silsila ghamon ka na jaane kahan se hai

ग़ज़ल

ये सिलसिला ग़मों का न जाने कहाँ से है

शकील ग्वालिआरी

;

ये सिलसिला ग़मों का न जाने कहाँ से है
अहल-ए-ज़मीं को शिकवा मगर आसमाँ से है

यादों की रहगुज़ार से ख़्वाबों के शहर तक
इक सिलसिला ज़रूर है लेकिन कहाँ से है

मेरी किताब-ए-ज़ीस्त को ऐसे न फेंकिए
रौशन किसी का नाम इसी दास्ताँ से है

मंज़िल न पाई मैं ने मगर ये तो खुल गया
रिश्ता मिरे सफ़र का किसी कारवाँ से है

मौसम की हेर-फेर ने साबित ये कर दिया
कुछ मेरे जिस्म का भी तअल्लुक़ मकाँ से है

कहने को लोग क्या नहीं कहते 'शकील' को
सुनने का इश्तियाक़ तुम्हारी ज़बाँ से है