EN اردو
ये क्या वसवसे हम-सफ़र हो गए हैं | शाही शायरी
ye kya waswase ham-safar ho gae hain

ग़ज़ल

ये क्या वसवसे हम-सफ़र हो गए हैं

मुश्ताक़ नक़वी

;

ये क्या वसवसे हम-सफ़र हो गए हैं
सभी रास्ते पुर-ख़तर हो गए हैं

पुकारा नहीं तुम को ग़ैरत ने वर्ना
कई बार आकर इधर हो गए हैं

न समझो हमें कुछ शिकायत नहीं है
कि ख़ामोश कुछ सोच कर हो गए हैं

किसे हो ख़बर दर्द-ए-पिन्हाँ की ऐ दिल
जिन्हें थी ख़बर बे-ख़बर हो गए हैं

हम अपनी तबाही पे बस मुस्कुराए
मगर दामन-ए-ग़ैर तर हो गए हैं

तिरे बिन हमें मौत भी तो न आई
जुदाई के दिन भी बसर हो गए हैं