ये ख़यालों की बद-हवासी है
या तिरे नाम की उदासी है
आइने के लिए तो पतली हैं
एक का'बा है एक काशी है
तुम ने हम को तबाह कर डाला
बात होने को ये ज़रा सी है

ग़ज़ल
ये ख़यालों की बद-हवासी है
कुमार विश्वास
ग़ज़ल
कुमार विश्वास
ये ख़यालों की बद-हवासी है
या तिरे नाम की उदासी है
आइने के लिए तो पतली हैं
एक का'बा है एक काशी है
तुम ने हम को तबाह कर डाला
बात होने को ये ज़रा सी है