EN اردو
ये जो चार दिन की थी ज़िंदगी इसे तेरे नाम न कर सका | शाही शायरी
ye jo chaar din ki thi zindagi ise tere nam na kar saka

ग़ज़ल

ये जो चार दिन की थी ज़िंदगी इसे तेरे नाम न कर सका

राना आमिर लियाक़त

;

ये जो चार दिन की थी ज़िंदगी इसे तेरे नाम न कर सका
मुझे रंज है तिरे शहर में ये सफ़र तमाम न कर सका

तिरे रास्ते में रवाँ-दवाँ, रहा तेरे गर्द-ओ-ग़ुबार में
तुझे ढूँडते तुझे छानते मैं कहीं क़याम न कर सका

मैं उस आदमी से था हम-कलाम कि जो छा गया मिरे चार-सू
इसे दिल पे लेना न दोस्तो, मैं अगर सलाम न कर सका