EN اردو
ये जी में आता है जल जल के हर ज़माँ नासेह | शाही शायरी
ye ji mein aata hai jal jal ke har zaman naseh

ग़ज़ल

ये जी में आता है जल जल के हर ज़माँ नासेह

अरशद अली ख़ान क़लक़

;

ये जी में आता है जल जल के हर ज़माँ नासेह
कि आग ले के जला दूँ तिरी ज़बाँ नासेह

न मनअ' इश्क़-ए-मजाज़ी से कर मुझे नादाँ
यही है बाम-ए-हक़ीक़त की नर्दबाँ नासेह

मैं तर्क-ए-इश्क़-ए-कमर यक-ब-यक करूँ क्यूँकर
समझ के मुझ को नसीहत करो मियाँ नासेह

ज़लील होगा तू इक रोज़ पंद-ए-बेजा से
तुझे ख़राब करेगी तिरी ज़बाँ नासेह

ख़ुदा के वास्ते बक बक के मेरा मग़्ज़ न खा
न तर्क होगी कभी उल्फ़त-ए-बुताँ नासेह

बजा-ए-पंद दिलाता है हुस्न पर रग़बत
हज़ार शुक्र कि पाया मिज़ाज-दाँ नासेह

क़ुबूल इताअ'त-ए-पीर-ए-मुग़ाँ बदल करना
हमारी तरह से होता अगर जवाँ नासेह

नसीहत उन की कहानी की तरह सुनता हूँ
मैं जानता हूँ कि है एक क़िस्सा-ख़्वाँ नासेह

जहाँ हसीं नज़र आया कोई पिसे वहीं हम
हमारे साथ फिरेगा कहाँ कहाँ नासेह

ज़ईफ़ हो के समझता नहीं तअ'ज्जुब है
करूँ शबाब में तर्क उल्फ़त-ए-बुताँ नासेह

करम किया है ग़म-ए-इश्क़ ने मिरे दिल में
मैं किस तरह न करूँ पास-ए-मेहमाँ नासेह

हम आप बंद किया करते हैं हज़ारों को
हमारे सामने खोलेगा क्या ज़बाँ नासेह

बुतों का कलिमा पढ़े तू अभी हमारी तरह
कमाल-ए-इश्क़ अगर पुख़्ता हो अयाँ नासेह

मैं वो हूँ आशिक़-ए-दीवाना गर मुझे की पंद
ब-रंग-ए-जैब उड़ा दूँगा धज्जियाँ नासेह

कहीं हमारी तरह ये भी फँस गया शायद
कुछ आज-कल है बहुत हम पे मेहरबाँ नासेह

'क़लक़' न हर्फ़-ए-नसीहत ज़बाँ पे लाए वो फिर
जो सुन ले मेरी मोहब्बत की दास्ताँ नासेह