EN اردو
ये जज़्बा-ए-तलब तो मिरा मर न जाएगा | शाही शायरी
ye jazba-e-talab to mera mar na jaega

ग़ज़ल

ये जज़्बा-ए-तलब तो मिरा मर न जाएगा

हयात लखनवी

;

ये जज़्बा-ए-तलब तो मिरा मर न जाएगा
तुम भी अगर मिलोगे तो जी भर न जाएगा

ये इल्तिजा दुआ ये तमन्ना फ़ुज़ूल है
सूखी नदी के पास समुंदर न जाएगा

जिस ज़ाविए से चाहो मिरी सम्त फेंक दो
मुझ से मिले बग़ैर ये पत्थर न जाएगा

दम-भर के वास्ते हैं बहारें समेट लो
वीरानियों को छोड़ के मंज़र न जाएगा

यूँ ख़ुश है अपने घर की फ़ज़ाओं को छोड़ कर
जैसे वो ज़िंदगी में कभी घर न जाएगा

उस को बुलंदियों में मुसलसल उछालिए
लेकिन वो अपनी सतहा से ऊपर न जाएगा

शहर-ए-मुराद मिल भी गया अब तो क्या 'हयात'
मायूसियों का दिल से कभी डर न जाएगा