EN اردو
ये दौर-ए-कम-नज़राँ है तो फिर सिला कैसा | शाही शायरी
ye daur-e-kam-nazaran hai to phir sila kaisa

ग़ज़ल

ये दौर-ए-कम-नज़राँ है तो फिर सिला कैसा

रज़ी अख़्तर शौक़

;

ये दौर-ए-कम-नज़राँ है तो फिर सिला कैसा
ये अपना अहद है इस अहद का गिला कैसा

बहुत दिनों से नहीं मुझ को इज़्तिराब-ए-ग़ज़ल
रुका हुआ है ख़यालों का क़ाफ़िला कैसा

कहाँ ये शाम कहाँ मेरे आश्ना चेहरे
सिमट रहा है तसव्वुर में फ़ासला कैसा

कहाँ ये रात कहाँ तेरी बू-ए-पैराहन
चला था आज ख़यालों का सिलसिला कैसा

कई चराग़ कई सूरतें कई साए
गुज़र रहा है न जाने ये क़ाफ़िला कैसा