EN اردو
ये भी मुमकिन है कि आँखें हों तमाशा ही न हो | शाही शायरी
ye bhi mumkin hai ki aankhen hon tamasha hi na ho

ग़ज़ल

ये भी मुमकिन है कि आँखें हों तमाशा ही न हो

ज़फ़र इक़बाल

;

ये भी मुमकिन है कि आँखें हों तमाशा ही न हो
रास आने लगे हम को तो ये दुनिया ही न हो

कहीं निकले कोई अंदाज़ा हमारा भी ग़लत
जानते हैं उसे जैसा कहीं वैसा ही न हो

हो किसी तरहा से मख़्सूस हमारे ही लिए
यानी जितना नज़र आता है वो उतना ही न हो

टकटकी बाँध के मैं देख रहा हूँ जिस को
ये भी हो सकता है वो सामने बैठा ही न हो

वो कोई और हो जो साथ किसी और के है
अस्ल में तो वो अभी लौट के आया ही न हो

ख़्वाब-दर-ख़्वाब चला करता है आँखों में जो शख़्स
ढूँडने निकलें उसे और कहीं रहता ही न हो

चमक उट्ठा हो अभी रू-ए-बयाबाँ इक दम
और ये नज़्ज़ारा किसी और ने देखा ही न हो

कैफ़ियत ही कोई पानी ने बदल ली हो कहीं
हम जिसे दश्त समझते हैं वो दरिया ही न हो

मसअला इतना भी आसान नहीं है कि 'ज़फ़र'
अपने नज़दीक जो सीधा है वो उल्टा ही न हो