EN اردو
ये अहद क्या है कि सब पर गिराँ गुज़रता है | शाही शायरी
ye ahd kya hai ki sab par giran guzarta hai

ग़ज़ल

ये अहद क्या है कि सब पर गिराँ गुज़रता है

ज़फ़र अज्मी

;

ये अहद क्या है कि सब पर गिराँ गुज़रता है
ये क्या तिलिस्म है क्या इम्तिहाँ गुज़रता है

वो क़हत-ए-लुत्फ़ है हर-दम तिरे फ़क़ीरों पर
हज़ार वसवसा आतिश-ब-जाँ गुज़रता है

जो ख़ाक हो गए तेरे फ़िराक़ में उन का
ख़याल भी कभी ऐ जान-ए-जाँ गुज़रता है

जब उस की बज़्म से चल ही पड़े तो सोचना क्या
कि अर्सा-ए-ग़म-ए-हिज्राँ कहाँ गुज़रता है

कभी वो चेहरा-ए-मानूस भी दिखाई दे
गली से रोज़ नया कारवाँ गुज़रता है

'ज़फ़र' बसंत भी है और बहार की रुत भी
फ़लक पे तख़्ता-ए-गुल का गुमाँ गुज़रता है