EN اردو
यक़ीन टूट चुका है गुमान बाक़ी है | शाही शायरी
yaqin TuT chuka hai guman baqi hai

ग़ज़ल

यक़ीन टूट चुका है गुमान बाक़ी है

हसन कमाल

;

यक़ीन टूट चुका है गुमान बाक़ी है
हमारे सर पे अभी आसमान बाक़ी है

चले तो आए हैं हम ख़्वाब से हक़ीक़त तक
सफ़र तवील था अब तक तकान बाक़ी है

उन्हें ये ज़ो'म कि फ़रियाद का चलन न रहा
हमें यक़ीन कि मुँह में ज़बान बाक़ी है

हर एक सम्त से पथराव है मगर अब तक
लहूलुहान परिंदे में जान बाक़ी है

फ़साना शहर की ता'मीर का सुनाने को
गली के मोड़ पे टूटा मकान बाक़ी है

मिला न जो हमें क़ातिल की आस्तीं पे 'हसन'
उसी लहू का ज़मीं पे निशान बाक़ी है