यक़ीं को दार से हासिल किया है
अक़ीदा प्यार से हासिल किया है
तिरे इक़रार पर शक था तभी तो
तुझे इंकार से हासिल किया है
उसे तलवार ही जीने न देगी
जिसे तलवार से हासिल किया है
इलाज-ए-ज़िंदगी इस बार हम ने
किसी बीमार से हासिल किया है
चुकानी होगी क़ीमत उस की 'नाज़िम'
जिसे बाज़ार से हासिल किया है
ग़ज़ल
यक़ीं को दार से हासिल किया है
नाज़िम नक़वी