EN اردو
यक़ीं बनाता है कोई गुमाँ बनाता है | शाही शायरी
yaqin banata hai koi guman banata hai

ग़ज़ल

यक़ीं बनाता है कोई गुमाँ बनाता है

आज़र तमन्ना

;

यक़ीं बनाता है कोई गुमाँ बनाता है
जो आदमी है अलग दास्ताँ बनाता है

शिकस्त करता है ज़ंजीर-ए-ख़ाना-ओ-मेहराब
और एक हल्क़ा-ए-आवारगाँ बनाता है

गिल-ए-वजूद से करता है कस्ब-ए-कूज़ा-ए-जाँ
ख़ुमार-ए-सूद में लेकिन ज़ियाँ बनाता है

कमाल बे-ख़बरी है अगर बहम हो जाए
मगर ये ज़ीस्त को आसाँ कहाँ बनाता है

पस-ए-चराग़ इरादा कोई तो है 'आज़र'
जो मेरे शो'ला-ए-दिल को धुआँ बनाता है