EN اردو
यही है दौर-ए-ग़म-ए-आशिक़ी तो क्या होगा | शाही शायरी
yahi hai daur-e-gham-e-ashiqi to kya hoga

ग़ज़ल

यही है दौर-ए-ग़म-ए-आशिक़ी तो क्या होगा

फ़ारिग़ बुख़ारी

;

यही है दौर-ए-ग़म-ए-आशिक़ी तो क्या होगा
इसी तरह से कटी ज़िंदगी तो क्या होगा

अभी तो हम-नफ़सों को है वहम-ए-चारागरी
हुई न दर्द में फिर भी कमी तो क्या होगा

ये तीरगी तो बहर-ए-हाल छट ही जाएगी
न रास आई हमें रौशनी तो क्या होगा

उमीद है कि कभी तो लबों पे आएगी
कभी न आई लबों पर हँसी तो क्या होगा

नफ़स नफ़स में फ़ुग़ाँ है नज़र नज़र में हिरास
कुछ और दिन यही हालत रही तो क्या होगा