यारों के याराने देखे
दुनिया के फ़रज़ाने देखे
वक़्त-ए-ज़रूरत जो काम आए
ऐसे भी बेगाने देखे
दिल दे कर पाए हैं आँसू
इश्क़ के ये नज़राने देखे
मौजों में ले जाएँ कश्ती
ऐसे भी दीवाने देखे
बाग़ मिले उस क़िस्मत को
हम ने तो वीराने देखे
हल करते हैं मतलब अपना
मतलब के दीवाने देखे
एक ज़रा सी बात पे 'शादाँ'
बनते सौ अफ़्साने देखे
ग़ज़ल
यारों के याराने देखे
शांति लाल मल्होत्रा