वो तक़ाज़ा-ए-जुनूँ अब के बहारों में न था
एक दामन भी तो उलझा हुआ ख़ारों में न था
अश्क-ए-ग़म थम गए याद आते ही उन की सूरत
जब चढ़ा चाँद तो फिर नूर सितारों में न था
मरने जीने को न समझे तो ख़ता किस की है
कौन सा हुक्म है जो उन के इशारों में न था
हर क़दम ख़ाक से दामन को बचाया तुम ने
फिर ये शिकवा है कि मैं राह-गुज़ारों में न था
तुम सा लाखों में न था जान-ए-तमन्ना लेकिन
हम सा महरूम-ए-तमन्ना भी हज़ारों में न था
'होश' करते न अगर ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ क्या करते
पुर्सिश-ए-ग़म का सलीक़ा भी तो यारों में न था
ग़ज़ल
वो तक़ाज़ा-ए-जुनूँ अब के बहारों में न था
होश तिर्मिज़ी