EN اردو
वो पहले अंधे कुएँ में गिराए जाते हैं | शाही शायरी
wo pahle andhe kuen mein girae jate hain

ग़ज़ल

वो पहले अंधे कुएँ में गिराए जाते हैं

फख्र ज़मान

;

वो पहले अंधे कुएँ में गिराए जाते हैं
जो संग शीशे के घर में सजाए जाते हैं

अजीब रस्म है यारो तुम्हारी महफ़िल में
दिए जलाने से पहले बुझाए जाते हैं

हमारी सोच ने करवट ये कैसी बदली है
हम अपनी आग में ख़ुद को जलाए जाते हैं

बड़ा ही ज़ोर है इस बार मेंह के क़तरों में
कि पत्थरों पे भी घाव लगाए जाते हैं

नए तरीक़ से बरसात अब के आई है
कि लोग रेत के घर भी बनाए जाते हैं

हमारी राख से उट्ठेगा इक नया इंसाँ
इसी ख़याल से ख़ुद को जलाए जाते हैं

किसी शजर से कोई साँप गिर के काट न ले
हम आज आग सरों पर उठाए जाते हैं

जो दीप अपने लहू से जलाए थे हम ने
वो एक फूँक से उन को बुझाए जाते हैं

हमारा जिस्म है साए में धूप सर पर है
बड़े हुनर से वो रौज़न बनाए जाते हैं

कुछ ऐसे 'फ़ख़्र' चमन का निज़ाम बदला है
बग़ैर आब के पौदे उगाए जाते हैं