वो मुस्कुरा के मोहब्बत से जब भी मिलते हैं
मिरी नज़र में हज़ारों गुलाब खिलते हैं
तिरी निगाह-ए-जराहत असर सलामत-बाद
कभी कभी ये मिरे दिल को ज़ख़्म मिलते हैं
नफ़स नफ़स में मचलती है मौज-ए-निकहत-ओ-नूर
कुछ इस तरह तिरे अरमाँ के फूल खिलते हैं
मैं किस तरह तुझे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई दूँ
रह-ए-वफ़ा में तिरे नक़्श-ए-पा भी मिलते हैं
ग़ज़ल
वो मुस्कुरा के मोहब्बत से जब भी मिलते हैं
उनवान चिश्ती